वीरधरा न्यूज।सोनियाना@ श्री कालू सेन।
सोनियाणा।पंचायत छापरी नर्सरी में भयानक आग लगने से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबु पाया गया। मौके पर कपासन व चितौड़गढ़ से 6 दमकलें पहुंची कपासन डीवाईएसपी हरजीराम यादव, कपासन सीआई रतन सिंह, पूर्व विधायक कपासन चित्तौड़गढ़ भूमि विकास बैंक अध्यक्ष बद्री लाल जाट पहुंचे, सहायता कर रहे लोगों से मिले। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया, तेज हवाओं के कारण आग पूरे आसपास के क्षेत्र में फैल गई। दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
तहसीलदार नासीर बेग मिर्जा, पटवारी लीला जाट, पटवारी अमित चौधरी, किशन जाट नेतावल, सुनील कुमार साहू, दिनेश जाट, रामेश्वर जाट, कैलाश भील, कमलेश भील, प्रहलाद बुनकर, राजू जटिया, किशन प्रजापत, नारायण नायक, सीताराम जाट सहित कई ग्रामीण इकट्ठे हो गए और आग बुझाने में सहयोग किया।