Invalid slider ID or alias.

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत सफाई कर्मियों व एम्बुलेंस चालको का किया सम्मान।

 

वीरधरा न्यूज।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़।भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 2025 के तहत श्री महावीर जैन युवा संगठन द्वारा किये जा रहे कर्यक्रमो की श्रृंखला मे आज 8 अप्रैल को प्रातः 7:30 बजे अहिंसा सर्किल शास्त्री नगर चौराहा पर जमादार संजय एवं उनकी टीम तथा मांगलिक धाम किला रोड पर जमादार शिवम एवं टीम के सफाई कर्मियों का उपरना और प्रशस्ती पत्र भेट कर सम्मान किया गया।
इसके पश्चात् महावीर जैन मंडल, महावीर महिला मंडल, महावीर नवयुवक मंडल और जैन प्रोफेशनल फोरम के पदाधिकारियो की उपस्थिति मे साँवरियाजी जिला अस्पताल परिसर मे एम्बुलेंस चालको का भी चालक यूनियन के अध्यक्ष कालू सिंह के नेतृत्व मे सम्मान किया गया। सम्मान के बाद सभी के अल्पाहार की व्यवस्था की गयी।
इस कार्यक्रम में महिला मंडल से कल्पना मेहता, रजनी रांका, प्रोफेशनल फोरम से डा. अरविन्द सांखला, तुषार सुराणा।
युवा संगठन से आदित्य नागोरी, हिमांशु बोरदिया, पलाश कोठारी, सीपी लोढ़ा, लोकेश भड़कतिया, नानेश नाहर, रजत सिपानी, मोहित भड़कतिया, वैभव गांग, रौनक जैन, सौरभ पोखरना, मोहित फतावत, दिलीप सुराणा, शुभम पोखरना, दक्ष मेहता, शुभम कोठारी, मोहित कोठारी, मनन कोठारी, यश सिपानी सन्नी बोहरा आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Don`t copy text!