Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-बुधपुरा स्कूल में एस बी आई बैंक द्वारा आर ओ वाटर कूलर भेंट।

 

वीरधरा न्यूज़। निम्बाहेडा़@ श्री जनक दास वैष्णव।

निम्बाहेडा़। भदेसर उपखण्ड के नपानिया पीईईओ के अधिनस्थ राउप्रावि बुधपुरा समन्वित आंगनवाड़ी केंद्र पर सामाजिक दायित्व (सी एस आर) अन्तर्गत एस बी आई बैंक शाखा आकोला के सहयोग से आर ओ, वाटर कूलर, मोटर पम्प, टेबल कुर्सी, स्मार्ट टीवी,एवं सीलिग फेन आदि लगभग एक लाख रुपये की लागत के उपकरण कार्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत उपलब्ध कराये उसका आज उद्घाटन एवं भामाशाह सम्मान समारोह प्रधानाध्यापक नारायण लाल की अध्यक्षता तथा विशिष्ट अतिथि भदेसर सीबीईओ हेमन्त कुमार जोशी, ग्राम पंचायत नपानिया पचायत प्रशासक प्रतिनिधि संग्राम सिह विशिष्ट अतिथि , आकोला एस बी आई शाखा प्रबंधक एव भामाशाह संजीव कुमार चौधरी, नपानिया पीईईओ प्रतिनिधि व्याख्याता हेमराज सैनी, एस एम सी अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की पुजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा फीता काटकर आर ओ वाटर कूलर तथा स्मार्ट टीवी का उद्घाटन किया तथा गंगा यमुना सरस्वती स्वरूपा तीन कन्याओ को अमृत जल पिलाकर वाटर कूलर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतीकरण किया गया। प्रधानाध्यापक नारायणलाल कुमावत द्वारा सभी अतिथियों का मंगल तिलक, उपरना एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि सीबीईओ हेमन्त कुमार जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा है कि नन्हे-मुन्ने बालको को ठन्डा एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने एस बी आई बैक शाखा प्रबन्धक का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बालको को मौबाईल से दूर रहना चाहिए एवं अपने माता पिता के साथ बैठ कर खाना खाना तथा कहानियां सुनना चाहिए एवं परीक्षा तैयारी करने पर जोर दिया जाना चाहिए।
भामाशाह एवं आकोला एस बी आई बैक शाखा प्रबंधक संजीव कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा है कि बैंक सामाजिक उत्तरदायित्व के अन्तर्गत शिक्षा के मन्दिर विद्यालय में हमेशा मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने पर तत्पर रहेगा।
ग्राम नपानिया प्रशासक संग्राम सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चे मन लगा कर पढाई करे विद्यालय में आवश्यकता अनुरुप अन्य विकास कार्य करवाये जायेगे।
अन्त में प्रधानाध्यापक नारायण लाल कुमावत ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सतीश कुमार बिजारनिया द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बुधपुरा से बालुलाल सालवी, मीना सामरिया, पूनम कुमारी खोखरिया खेडी विद्यालय से गणेश दास साधु, जगदीश वैष्णव तथा नपानिया विद्यालय से नारायण सिंह चौहान एवं बुधपुरा के कोमल सिह चोहान, फतेह सिंह चौहान, किशन सिह भाटी, आंगनवाड़ी आशा सहयोगीनी टीना कुवर चौहान, कुककम हेल्पर बसन्ती बाई एवं रुपी बाई गाडरी तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!