वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।
सिरोही। शिवगंज तहसील के ग्राम चोटिला के पास स्थित मीणा समाज के श्री गौतम ऋषि महादेव मेले के सम्बन्धी बैठक का आयोजन मंगलवार को गौतम ऋषि महादेव मंदिर मदिर प्रांगण चोटिला में हुआ।
बैठक में 13 अप्रेल से 15 अप्रेल तक गौतम ऋषि महादेव मेेले में आने वाले सिरोही, जालोर व पाली के तीन जिलों से दर्शनार्थियों को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी मेले से पूर्व प्रशासनिक एवं पुलिस सम्बन्धी व्यवस्थाएं करते हुए विभिन्न बिन्दुओं यथा कानून व्यवस्था, बिजली कनेक्शन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधा, पेयजल व्यवस्था, पुलिस चौकी की जगह आदि पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में मौजूद राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने मेले की ऐतिहासिकता एवं धार्मिक महत्व के बारे में बात करते हुए सभी अधिकारियों को मेला कमेटी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को मेला कमेटी से निरंतर संपर्क में रहते हुए विभिन्न व्यवस्थाएं सुचारू करने के निर्देश भी दिये।
जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने इस दौरान ब्लाॅक स्तर पर की जाने वाली आवश्यक कार्यवाही से सम्बन्धित अधिकारियों को अवगत करवाया एवं समस्त व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने तथा मेला कमेटी, पुलिस अधिकारियों व अन्य सम्बन्धित विभागों के साथ बेहतर समन्वयव व तालमेल रखते हुए आयोजन की बात कही। उन्होंने इस दौरान सड़कों की मरम्मत, झाड़ियों की कटाई तथा अतिरिक्त बसों की व्यवस्था के संबंध में त्वरित व उचित कार्यवाही करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इससे पूर्व राज्यमंत्री देवासी सहित अधिकारियों ने गौतम ऋषि मंदिर में दर्शन भी किए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डाॅ दिनेश राय सापेला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, विकास अधिकारी मुलेन्द्र सिंह, डाॅ रक्षा भंडारी, ताराचंद कुमावत व सम्बंधित जिला स्तरीय अधिकारी, मेला कमेटी के सदस्य व आमजन उपस्थित थे।