वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।
सिरोही। राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के संबंध में निर्देशित किया गया है।
वैध खनन को बढ़ावा देने एवं अवैध खनन की रोकथाम के लिए “खनिज विकास, पर्यावरण संरक्षण एवं अवैध खनन निगरानी समिति“ जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित की गई है। जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी की अध्यक्षता में अवैध खनन/निर्गमन/भंडारण के विरूद्ध प्रभावी रोकथाम के लिए गठित जिला स्तरीय एसआईटी/टास्क फोर्स कमेटी की बैठक का आयोजन सोमवार को डीओआईटी सभागार में किया गया।
जिला कलेक्टर ने कहा कि विभिन्न विभागों के संयुक्त प्रयास अवैध खनन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के संबंध में तथा रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। उन्होंने सभी संबंधित विभागों से आपसी समन्वय स्थापित करते हुए नियमित रूप से कार्यवाही करने की बात कही।
इस दौरान अवैध खनन/निर्गमन पर निगरानी करने, वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण, निरोधात्मक कार्यवाही करना, आवश्यक सूचनाएं समयबद्ध रूप से प्रेषित करने, संबंधित नियमों को खनन गतिविधियों में प्रभावी रूप से लागू करने के संबंध में चर्चा हुई जिस पर जिला कलेक्टर चौधरी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में सदस्य सचिव खनिज अभियंता चंदन कुमार ने बताया कि जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 258 प्रकरण बनाए जाकर 359.19 लाख रूपये की जुर्माना राशि की वसूली की गई इनमें खान विभाग द्वारा 194, वन विभाग द्वारा 36 एवं परिवहन विभाग द्वारा 28 प्रकरण सम्मिलित है।
बैठक में डीसीएफ मृदूला सिंह, एडीएम डाॅ. दिनेश राय सापेला, एएसपी प्रभुदयाल धानिया, एसडीएम हरिसिंह देवल, डीएसपी मुकेश चौधरी, डीटीओ सुजानाराम एवं संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। वहीं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।