Invalid slider ID or alias.

आकोला में ज्वार विसर्जन के साथ नेजा यात्रा निकाली गई।

 

वीरधरा न्यूज।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।

आकोला। कस्बे में चल रहे चैत्र नवरात्र महोत्सव का समापन विविध धार्मिक अनुष्ठानों के साथ हुआ। इससे पूर्व हवन का आयोजन हुआ। नवरात्रि ज्वारा विसर्जन की नेजा यात्रा दोपहर बाद ढोल नगाड़ों के साथ शुरू हुई। जवाहर नगर कॉलोनी के स्थित शक्ति पीठ चामुण्डा माता मंदिर पर समापन के दौर में मां की प्रतिमा की विशेष पूजा अर्चना कर शोभायात्रा निकाली गई। जो गांवों के मुख्य मार्गों से होती हुई, ज्वार विसर्जन स्थल पहुंची, जहां पुनः पूजा अर्चना व महा आरती की गई। इससे पूर्व चामुण्डा माता मंदिर पर यज्ञ हवन का आयोजन हुआ। शास्त्री महाराज के सानिध्य में विविध धार्मिक व श्रद्धालुओं के जयकारे व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुए। दिन भर माता के दरबार में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। ज्वारा विसर्जन कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भारी रेलमपेल रही। इस दौरान गांवों के पंच पटेल व ग्रामीण आदि मौजूद थे। आकोला के स्थित चैत्र नवरात्र के महोत्सव का समापन बेड़च नदी के तट पर हुआ। माताजी सरोवर में ज्वारों का विसर्जन किया गया। भाव में भोपाजी नारायणलाल भील ने आने वाले सालभर अच्छी बरसात के साथ विभिन्न भविष्यवाणियां की गई।

Don`t copy text!