Invalid slider ID or alias.

जिले में पंचायत समितियों एवं ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन प्रारूप प्रकाशित कर आपत्तियां मांगी गई, 6 मई तक प्रस्तुत कर सकेंगे आपत्तियां। बस्सी एवं भादसोड़ा नई पंचायत समितियां प्रस्तावित।

वीरधरा न्यूज।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।


चित्तौड़गढ़। जिले की पंचायत समितियों के पुनर्सीमांकन/पुनर्गठन/नवसृजन के लिए जिला कलक्टर (पंचायत) के द्वारा प्रारूप प्रकाशित कर आपत्तियां आमंत्रित की गई है। जिला कलक्टर (पंचायत) आलोक रंजन ने प्रारूप पर आगामी 6 मई तक आपत्तियां प्रस्तुत करने का कहा है। आपत्तियां संबंधित उपखण्ड अधिकारी/तहसीलदार अथवा जिला कलक्टर (पंचायत) को प्रस्तुत की जा सकती है।
जिला कलक्टर (पंचायत) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पुनर्गठन में जिले की कुल 11 पंचायत समितियों के अंतर्गत 356 ग्राम पंचायतों को नई व्यवस्था में शामिल किया गया है। पूर्व में इन जिले की 11 पंचायत समितियों में 299 ग्राम पंचायतें शामिल थी। प्रस्तावित प्रारूप में यथावत, पुनर्गठित, नवसृजित तथा नगर निकाय में सम्मिलित ग्राम पंचायतें शामिल हैं। साथ ही, जिले में 2 नई पंचायत समितियां बस्सी एवं भादसोड़ा प्रस्तावित की गई है। बस्सी पंचायत समिति को चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति से एवं भादसोड़ा को भदेसर और कपासन पंचायत समित से पृथक कर प्रस्तावित किया गया है। वर्तमान चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति में अधिक जनसंख्या एवं प्रस्तावित पुनर्गठन में 52 ग्राम पंचायतें होने के कारण 24 ग्राम पंचायतों को अलग कर बस्सी पंचायत समिति प्रस्तावित की गई है।
जिला कलक्टर (पंचायत) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले की 299 मूल ग्राम पंचायतों में से 124 ग्राम पंचायतों को यथावत रखा गया है, जबकि 166 ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन किया गया है। इसके साथ ही 66 नई (नवसृजित) ग्राम पंचायतें बनाई गई हैं और 9 ग्राम पंचायतों को नगर परिषद/नगर पालिका क्षेत्र में समाहित कर दिया गया है।

बस्सी एवं भादसोड़ा दो नई पंचायत समितियां प्रस्तावित

रिपोर्ट के अनुसार चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति में पुर्व की सम्मिलित 40 ग्राम पंचायतों की जगह अब 28 गाम पंचायतें प्रस्तावित की गई है। वहीं, चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति से पृथक कर नवसृजित बस्सी पंचायत समिति में 24 ग्राम पंचायतों को सम्मिलित किया गया है। चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति की 2011 की जनगणना के अनुसार एक लाख 95 हजार 440 जनसंख्या थी वहीं, पुनर्गठित चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति की जनसंख्या अब एक लाख 5 हजार 407 होगी। नवसृजित बस्सी पंचायत समिति में शेष 90 हजार 33 जनसंख्या को समाहित किया गया है। इसी प्रकार भदेसर एवं कपासन से अलग कर नवसृजित भादसोड़ा पंचायत समिति में 18 ग्राम पंचायतें सम्मिलित की गई है, जिसकी जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार 63 हजार 338 रहेगी।

जिले में 66 नवसृजित ग्राम पंचायतें

जिला कलक्टर (पंचायत) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बड़ी सादड़ी पंचायत समिति में वर्तमान में सम्मिलित 26 ग्राम पंचायतों में से 21 को यथावत रखते हुए 5 ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन किया गया है, वहीं दो नवसृजित ग्राम पंचायतें बनी है। इसी प्रकार डुंगला की 26 ग्राप में से 16 यथावत, 10 पुनर्गठित व तीन नवसृजित ग्राप, भदेसर की 25 ग्राप में से 11 यथावत, 14 पुनर्गठित व 8 नवसृजित, भैंसरोड़गढ़ की 27 ग्राप में से 14 यथावत, 10 पुनर्गठित, 4 नवसृजित एवं 3 को नगर पालिका में सम्मिलित किया गया है। भुपालसागर की 19 ग्राप में से 10 यथावत, 8 पुनर्गठित, 2 नवसृजित व 1 को नगर पालिका में सम्मिलित किया गया है। कपासन की 23 ग्राप में से 10 यथावत, 13 पुनर्गठित एवं 6 नवसृजित, राशमी की 23 ग्राप में से 13 यथावत, 10 पुनर्गठित एवं 2 नवसृजित, निम्बाहेड़ा की 37 ग्राप में से 11 यथावत, 25 पुनर्गठित, 8 नवसृजित व 1 को नगर पालिका में सम्मिलित किया गया है। गंगरार की 22 ग्राप में से 1 यथावत, 21 पुनर्गठित, 11 नवसृजित, चित्तौड़गढ़ की 40 ग्राप में से 13 यथावत, 27 पुनर्गठित, 12 नवसृजित एवं बेगूं पंचायत समिति की वर्तमान की 31 ग्राप में से 4 यथावत, 23 पुनर्गठित, 8 नवसृजित व 4 को नगर पालिका में सम्मिलित किया गया है।

Don`t copy text!