वीरधरा न्यूज।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। रामनवमी पर आकोला में अखाड़ा प्रदर्शन के साथ जुलूस निकाला गया।
कस्बे में रविवार को रामनवमी पर्व हषौल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कस्बे में शोभा यात्रा का जुलूस निकाला गया। रथ पर भगवान श्री राम की झांकी सजाई गई। अखाड़ा चौक के नृसिंह द्वारा मंदिर से ढोल नगाड़े डिजे पर बजते धार्मिक भजनों के साथ शोभायात्रा जुलूस रवाना हुआ। जिसमें सर्व समाज ने रात्रि को भगवान श्री राम की शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें श्रीराम सेवा समिति के कार्यकर्ताओं व नाथद्वारा से मंगवाया अखाड़ा द्वारा जगह जगह पर आखडा प्रर्दशन किया गया। जय श्री राम का नारे लगाते हुए चल रहे थे।
रथ मे श्री रामजी की तस्वीर सजाई गई। कस्बे के विभिन्न मार्ग अखाड़ा चौक, टॉकिज रास्ता, नाइयों मोहल्ला, शोभवती माता, मालियो का मंदिर, लक्ष्मी बाजार, मुख्य बस स्टैंड , पीपल चौक, रावली होली चौक, बुनकर मोहल्ला, नीम चौक, रंगीला चौक, छिपो का मंदिर होता हुआ पुनः नृसिंह द्वारा मे जुलूस सम्पन्न हुआ। रास्ते में भक्तगणों ने जुलूस में आये लोगों को जगह-जगह ठंडा शरबत पिलाया गया एवं रामभक्तों द्वारा रामलला की झांकी पर ग्रामीणों ने फूलों से स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने शिरकत कर जुलूस में तलवारें घुमाकर अखाड़ा प्रदर्शन दिखाया। शोभायात्रा में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखते हुए तहसीलदार अपूर्व गौतम एवं आकोला थानाधिकारी रमेश मीणा मय जाप्ते के साथ पुलिस प्रशासन मुस्तेदी के साथ तैनात रहा।