वीरधरा न्यूज।सोनियाना@ श्री कालु सेन।
कपासन।बजरंग दल के जिला सहसंयोजक रोहित सिंह राजपूत के अनुसार कपासन में श्री राम जन्मोत्सव के अवसर पर रविवार शाम एक भव्य वाहन रैली का आयोजन किया गया। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दुर्गा वाहिनी और मातृशक्ति द्वारा सर्व हिंदू समाज के साथ मिलकर इस रैली का आयोजन किया गया। रैली में सबसे आगे की और लगी 20 सामाजिक महापुरुषों एवं राष्ट्रीय महत्व से संबंधित झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। दुर्गा वाहिनी की बहनें बाइक और स्कूटी पर सवार होकर जय श्री राम की धुन का उद्घोष करते नाचते हुए भगवा साफा लगाकर कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। श्री राम जानकी जी के बेवाण को रथ पर विराजमान किया गया था। बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और बड़ी संख्या में सनातनी अन्य हिंदू समाज के सदस्य भी केसरिया झंडा हाथ में लेकर नारेबाजी करते हुए उत्साह पूर्ण तरीके से वाहन रैली में नाचते हुए नजर आए। वाहन रैली शाम 5 बजे श्री राधा कृष्ण मंदिर से प्रारंभ हुई जो नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई सभा स्थल पांच बत्ती चौराहे पर समाप्त हुई। रैली का जगह-जगह स्वागत द्वार लगा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इधर सुरक्षा के मध्य नजर एसपी मुकेश सांखला, डीसपी हरजी लाल यादव एवं एसएचओ रतन सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा।
हिंदू समाज को एकजुट होकर सनातन धर्म और राष्ट्र को मजबूत करने का आव्हान
कपासन में रामनवमी के पर्व पर रविवार रात पुराने बस स्टैंड पर भव्य सनातन धर्मसभा का आयोजन हुआ। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी परिवार के द्वारा आयोजित इस धर्म सभा में संतों ने धर्म और राष्ट्र के प्रति समर्पण का आव्हान किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सद्गुरु त्रिकमदास धाम आश्रम पाली के युवाचार्य अभयदास महाराज ने हिन्दुओं को जागृत होने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि देश में हिंदुओं पर निरंतर प्रहार हो रहे है। उन्होंने लोगों से परिवार की सीमित सोच से बाहर निकलकर सनातन धर्म को मजबूत करने में लगे हिंदू समाज के युवकों को हाथ मजबूत करने हेतु आग्रह किया। अभयदास महाराज ने राम राज्य की स्थापना के लिए सामूहिक प्रयास पर बल दिया। उन्होंने संसद में महाराणा कुम्भा पर की गई टिप्पणी का विरोध करते हुए मेवाड़ की वीरता का स्मरण करवाया। श्री सांवलिया धाम आश्रम के उत्तराधिकारी संत श्री अनुज दास महाराज ने बच्चों को धार्मिक शिक्षा देने की महती आवश्यकता पर विशेष जोर दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर तुलछियाँ ने की। पृथ्वी सिंह भोजपुरा सह प्रमुख ब्यावर परियोजना , लता पंड्या दुर्गा वाहिनी राजस्थान , समाजसेवी बलराम सोमानी ओर निर्मल बाघमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। धर्मसभा में बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के महिला पुरुषों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में श्री राम भगवान की महाआरती आकर्षण का केंद्र रही। प्रसाद के वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।