Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर- जिला कलेक्टर ने राजस्व संग्रहण में तेजी लाने के दिए निर्देश।

 

वीरधरा न्यूज।बौंली/ बामनवास @ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर। जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को राजस्व अर्जन करने वाले आबकारी, खनिज, परिवहन, वाणिज्यिकर, स्टाम्प एवं पंजीयन विभागों के अधिकारियों की बैठक कलक्टर कक्ष में आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों से आवंटित लक्ष्यों एवं उनके विरूद्ध अर्जित राजस्व अर्जन के साथ-साथ बकाया वसूली की समीक्षा कर राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने खनिज विभाग के अधिकारियों को अवैध खनन के विरूद्ध पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए संयुक्त अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने व बकाया वसूली में प्रभावी कार्यवाही कर अधिक से अधिक राजस्व अर्जन करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवहन विभाग को वाहनों की ओडिट समय पर करवाने, ऑवरलोडिंग वाहनों की चैकिंग बढ़ाने, बिना नंबर वाले वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करने, डिफाल्टर वाहनों की जांच कर डिमांड नोटिस जारी करने एवं टैक्स जमा नहीं कराने वाले वाहनों का नियमानुसार रजिस्ट्रेशन निलंबित कर राजस्व अर्जन संग्रहण में तेजी लाने के निर्देश जिला परिवहन अधिकारी पीआर मीना को दिए।
उन्होंने कहा कि जिले मे अवैध हथकड शराब बनाने व अवैध शराब बेचने वालो पर स्थानीय पुलिस व राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर संयुक्त अभियान चलाकर अधिकाधिक नियमानुसार कार्यवाही करे।
उन्होंने वाणिज्यिक कर अधिकारी जगमोहन मीना को आवंटित लक्ष्य अर्जित करने, प्रतिदिन रिर्पाेटिंग करने, रोड चेकिंग, जीएसटी की शिकायत प्राप्त होने पर जांच करने, गौदामो की जांच आदि के सख्त निर्देश दिए। साथ ही अवैध फर्माे, होटल्स, मोटल्स इत्यादि पर विशेष निगरानी के लिए भी निर्देशित किया गया।
उन्होंने सभी उपपंजीयकों को अपनेे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर पटटा हस्तान्तरण तथा रजिस्ट्री की कार्यवाही को प्रोत्साहित सुनिश्चित करने, अवकाश के दिन भी कार्यालय खुले रखकर ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हेतु प्रयास करने के निर्देश दिए।

Don`t copy text!