Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-मां श्यामा देवी विकास समिति के पदाधिकारी ने आवंटित भूमि की जांच कराने को लेकर सोंपा ज्ञापन। 

वीरधरा न्यूज।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बोंली।श्री गुप्तेश्वर महादेव मंदिर रोड पर स्थित मां श्यामा देवी मंदिर परिसर और मोक्षधाम श्मशान भूमि में अम्बेडकर भवन के लिए भूमि आवंटन होना बताया जा रहा है। जिसकी जांच के लिए मां श्यामा देवी विकास समिति और मीना समाज के गणमान्य लोगों ने आवंटन पत्रावली की प्रतिलिपि दस्तावेजों के साथ जांच के लिए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जांच करवाने और गलत तरिके से आवंटन करवाई गयी भूमि का आवंटन निरस्त करवाने का निवेदन किया। अम्बेडकर भूमि विवाद को लैकर मीना समाज और मां श्यामा देवी विकास समिति के सदस्य पिछलै चार दिनों से लगातार अनिश्चितकालीन धरने पर उपखण्ड कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे है।

Don`t copy text!