वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।
सिरोही। जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने सोमवार को बत्तीसा बांध परियोजना में निर्मित फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता जन स्वा. अभि. विभाग सिरोही, सहायक अभियंता परियोजना खंड, कनिष्ठ अभियंता सिंचाई विभाग व फर्म के प्रतिनिधि उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि फर्म का कार्य 15 अप्रेल 2025 तक ही पूर्ण होनेा था लेकिन प्रगति बहुत धीमी है जिस पर जिला कलेक्टर चौधरी ने आगामी सितम्बर 2025 तक कार्य को गुणवत्तापूर्ण करते हुए पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए ताकि परियोजना से जुड़े गांवों में पेयजल की सुचारू व्यवस्था हो सके। उन्होंने इस दौरान बत्तीसा बांध का भी निरीक्षण किया तथा बांध के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं से जुड़े दिशा निर्देश दिए।