वीरधरा न्युज।आमेट@ श्री
पवन वैष्णव।
राजसमन्द। जिले के देलवाड़ा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अर्पण सेवा संस्थान यूनिसेफ के सहयोग से संचालित जीरो डोज परियोजना का क्रियान्वन पिछले 6 माह से देलवाड़ा ब्लॉक में किया जा रहा है।
कम्युनिकेशन प्लान अंतर्गत आज सामुदायिक स्वास्थ्य बैठक का आयोजन गाडरियों का गुड़ा निजी घर में आयोजित की गई।
बैठक में ब्लॉक समन्वयक प्रकाश चंद्र खटीक ने उपस्थित को अवगत कराया कि शिशु टीकाकरण अच्छे स्वास्थ के साथ साथ रोग प्रतिरोध क्षमता बढ़ाने के लिए जरूरी हे, हमें सचेत रहकर शिशु टीकाकरण करवाए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे। गांवों में प्राय ये देखा गया हे कि कुछ भ्रांतियों, अशिक्षा और जागरूकता की कमी के कारण शिशु टीकाकरण नहीं करवाते जिससे बच्चो ज्यादातर बीमार रहते हे, आज हमे ये प्रतिज्ञा लेनी हे कि गुड़ा में आने वाले दिनों में कोई भी शिशु टीकाकरण से वंचित नहीं रहेगा। इस अवसर पर एएनएम अनीता उपस्थित थी।