वीरधरा न्यूज सोनियाना@ श्री कालू सेन।
सोनियाणा। मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शनि धाम श्री शनिमहाराज आली में एक श्रद्धालु ने वाटर कूलर भेंट किया।
प्रबंध कमेटी के सचिव कालू सिंह ने बताया कि बबराणा निवासी पंकज दिनेश चंद्र खुटेटा एवं परिवार द्वारा दादा आनंदी लाल एवं दादी कमलाबाई की स्मृति में शनि महाराज में ठंडे पेयजल के लिए वाटर कूलर मंदिर ट्रस्ट को समर्पित किया।
इस दौरान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह, मंत्री छगनलाल गुर्जर, कोषाध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा, गोपाल सुथार, नरेंद्र विजयवर्गीय आदि मौजूद रहे।