Invalid slider ID or alias.

आकोला-केपीएस से देवेंद्र शर्मा का नवोदय विद्यालय में चयन।

 

वीरधरा न्यूज।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।

आकोला। केपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल आकोला के पांचवीं कक्षा के छात्र देवेन्द्र पिता सुरेश चंद्र शर्मा चाकूड़ा का नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश हेतु प्रथम सूची में चयन हुआ है। चयन होने पर स्कूल परिवार द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय डायरेक्टर जितेन्द्र कुमार सहलोत एवं एकेडमिक डायरेक्टर प्रेरणा जैन द्वारा विद्यार्थी को तिलक व उपरणा पहनाकर सम्मान किया गया। विद्यालय निदेशक जितेंद्र कुमार सहलोत ने अपने उद्बोधन में बताया कि पूरे चित्तौड़गढ़ जिले से हर वर्ष लगभग 80 विधार्थियो का नवोदय विद्यालय में चयन होता है एवं देवेन्द्र एवं उसके परिवार को बधाई देते हुए सभी विद्यार्थियों से इसी तरह की उपलब्धि पाने का आह्वान करते हुए कहां की आपको भी मिलने वाले हर अवसर को आप उपलब्धि में हासिल करके अपने परिवार व स्कूल का नाम रोशन करें। पिछले 8 वर्षों में 8 विद्यार्थी नवोदय विद्यालय में चयनित हो चुके है। चयन होने पर विद्यार्थी के अभिभावक ने चयन का पूरा श्रेय केपीएस विद्यालय की टीम की मेहनत एवं विद्यार्थी की मेहनत को दिया।

Don`t copy text!