Invalid slider ID or alias.

गरीबो का हक छीनने वाले सरकारी कर्मचारियों से रसद विभाग ने वसूले ₹86 लाख।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।


चित्तौड़गढ़। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्य विभाग द्वारा अंत्योदय, बीपीएल, स्टेट बीपीएल और खाद्य सुरक्षा के पात्र लाभार्थियों के हक का राशन लेने वाले सरकारी कार्मिकों पर कार्रवाई की गई है। ऐसे सरकारी कार्मिक जिन्होंने तथ्यों को छुपाकर खाद्यान्न का आहरण करने का कार्य किया है, उनसे नोटिस तलब कर प्रशासन ने राशि वसूल की है।
जिला रसद अधिकारी विनय कुमार शर्मा द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार सरकारी कर्मचारियों से खाद्यान्न आहरण पर 27 रुपए प्रति किलो के हिसाब से राशि वसूल की गई है। जिले में कुल 965 कर्मचारियों को चिन्हित किया गया था जिनमें से आज दिनांक तक 696 सरकारी कर्मचारियों से 86,14,776 रुपए राशि वसूल कर राजकोष में जमा कराए गए हैं।
बता दें कि सरकारी कर्मचारियों से वसूली की कार्यवाही लगातार जारी है। वसूली के संबंध में चिन्हित कार्यालय अध्यक्ष को भी उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित करने हेतु पत्र लिखा गया है, कि यदि किसी सरकारी कर्मचारी ने खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ ले लिया है तो वह तत्काल इससे संबंधित राशि राजकोष में जमा कराएं, नहीं तो इनके विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बता दे कि इस प्रसासनिक कार्यवाही के बाद ऐसे सरकारी कर्मचारी जो गरीबों के हक पर डाका डाल रहे थे उनमें हड़कंप मच गया है।

Don`t copy text!