Invalid slider ID or alias.

सिरोही-प्रतिभा खोज परीक्षा का हुआ आयोजन।

 

वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।

आबूरोड। समीपवर्ती मोरथला में युवा मेघवाल समाज विकास संस्थान ऋषिकेश पट्टा के तत्वावधान में 6 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का जीवन परिचय एवं संविधान में वर्णित मूल अधिकार विषय पर प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमे समाज की 134 प्रतिभाओं ने अपनी सहभागिता दर्ज की। संस्थान के अध्यक्ष कपूर के अनुसार इस प्रतिभा खोज परीक्षा हेतु प्रश्नपत्र निर्माण से लेकर मुद्रण और परीक्षा केंद्र तक लाने में पूर्णतः गोपनीयता का पालन किया गया।
संस्थान के सदस्यों को केंद्राधीक्षक,परीक्षा प्रभारी, व्यवस्थापक, वीक्षक, उड़नदस्ता, भौतिक देखरेख, रजिस्ट्रेशन व्यवस्थापक आदि जिम्मेदारियां प्रदान की गई थी जिसकी बदौलत यह प्रतिभा खोज परीक्षा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से आयोजित की गई।
इस अवसर पर परीक्षा शुरू होने से पूर्व अरविंद, दशरथ ने संभागीयो का रजिस्ट्रेशन किया।सभी संभागीयो को नारायण द्वारा बैठक व्यवस्था हेतु उचित मार्गदर्शन दिया। वीक्षक के रूप में जिग्नेश परमार, रविंद्र परमार, चेतन चौहान, रतन रोहिन, महेंद्र बामणिया, लक्ष्मण जोगसन, त्रिलोक रोहिण, रविंद्र बामनिया, मंजीत चौहान, सुधीर परमार, राजेश बामनिया, कृष्णा पंचाल, दिनेश बामनिया ने तथा रिलीवर के रूप में कपिल बावल, गोविंद सोलंकी, लालचंद ने जिम्मेदारी निभाई। जितेन्द्र परिहार, प्रकाश बामनिया, नारायण चौहान, गोविन्द परिहार द्वारा इस परीक्षा के उपरांत 11 अप्रैल को परीणाम घोषित करने के उपलक्ष्य में ज्ञानदीप भवन मानपुर में होने वाले विशाल कार्यक्रम में भाग लेने हेतु समाज की प्रतिभाओं को आमंत्रित किया।
आज की परीक्षा में सम्पूर्ण व्यवस्थापक तथा भौतिक व्यवस्था देखरेख के रूप में भरत डांगी, ज्ञान प्रकाश, मुकेश परमार, विष्णु पंचाल, महेंद्र बामनिया ने अपनी भुमिका निभाई।
परीक्षा समाप्ति उपरांत अध्यक्ष कपूर चंद द्वारा समाज की प्रतिभाओं को इस परीक्षा में शामिल होने पर आभार व्यक्त किया गया तथा 11 को मानपुर स्थित ज्ञानदीप भवन में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने का निवेदन किया गया।

Don`t copy text!