Invalid slider ID or alias.

कपासन-श्री शनिमहाराज आली मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान के साथ चैत्र नवरात्रा सम्पन्न हुआ।

 

वीरधरा न्यूज़। शनि महाराज आली@ श्री गजेंद्र सिंह राणावत।

कपासन। मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शनि धाम श्री शनिमहाराज महाराज आली में चैत्र नवरात्रि नवमी पर हवन यज्ञ के साथ नवरात्रि का संपन्न हुआ। पंडित प्रकाश दाधीच संजय दाधीच ने वैदिक मंत्रों से हवन यज्ञ में आहुतियां देकर शुरुआत की तीर्थ स्थल प्रबंध कमेटी के सचिव कालू सिंह ने बताया की हवन यज्ञ में आसपास के ग्रामवासी एवं श्रद्धालु और प्रबंध कमेटी के सदस्य शामिल हुए इस दौरान उपस्थित रहे पुजारी गोपु गिर गोस्वामी देव गिरी गोस्वामी राहुल गिरी गोस्वामी मान सिंह शंकर लाल जाट मंगनी राम जाट उदाराम जाट गणेश जाट महोन जाट आदी उपस्थित में पूर्णाहुति दी गई।

Don`t copy text!