Invalid slider ID or alias.

विजयपुर में चैत्र नवरात्रि का हुआ समापन।

 

वीरधरा न्यूज।विजयपुर@ श्री विष्णुदत्त शर्मा।

विजयपुर। भुखी माता जी के पुजारी खेमराज भील ने बताया कि हर वर्ष कि भाती इस वर्ष भी नो दिन कि चैत्र नवरात्रि का आज समापन हुआ, जिसमें गांव के सभी भक्त गण और मात्र शक्ति उपस्थित रहे। जिसमें ज्वारा का विसर्जन किया, बाल कन्याओं द्वारा खड़क की पुजन करवाई गई और सभी देवताओं का तिलक लगा कर कन्या ने आरती कि बाद में नो कन्याओं को भोजन कराया गया और सभी ग्राम वासी ने महा प्रसादी ग्रहण कि और पुजारी ने बताया कि विजयपुर में एकमात्र शक्ति पीठ है जिसकी काफी दिनों से मांग थी। विजयपुर से भुखी माता मंदिर तक डामरीकरण बनानें जो पिछली गहलोत सरकार के राज में डामरीकरण स्वीकृत हुई जो अभी तक काम पूरा नहीं हुआ लेकिन काम धीरे-धीरे चल रहा है जिसमें आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसमें ग्राम वासियों कि सरकार से मांग है कार्य जल्द से जल्द पुरा है जिसमें आमजन को राहत मिल सके।

Don`t copy text!