वीरधरा न्यूज आबुरोड़@महावीर चन्द्र
आबुरोड। आज जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ एवम सामाजिक कार्यकर्ताओं से मिलकर पार्टी में नए आयाम स्थापित करने को कहा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी का एक ही विज़न है सभी धर्म, जाति एवम समाज को बढ़ावा देना ओर उनका उत्थान करना, इसी निमित आज की इस बैठक का आयोजन किया एवम इस तरह की सामाजिक बैठके निरंतर होती रहेगी। मुख्यमंत्री ने आगे कहा मोदी एक ही बात कहते है ‘सबका साथ सबका विश्वास सबका साथ’ हमे भी समाज के हर निचले तबके का साथ देकर पंडित दीनदयाल की अंत्योदय के अनुसार सबका विकास और कल्याण करना है।
इस दौरान भाजपा नगर मंडल आबूरोड के पूर्व अध्यक्ष भूपेन्द्र सम्बरीया ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बुके एवम दुपट्टे से सम्मान किया, एवम आबूरोड के पुराने किस्से याद करते हुए दोनों बहुत प्रफुल्लित हुए। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष भूपेन्द्र ने मुख्यमंत्री को पुनः आबूरोड आने का निवेदन किया जिस पर मुख्यमंत्री अप्रैल महीने में अपने प्रस्तावित दौरे के लिए कहा। इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष भूपेन्द्र सम्बरीया ने इस नवाचार कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा समाज के प्रतिनिधियों से राजनीतिक भागीदारी के सुझावों को सहज भाव से सुना। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा पिछड़ वर्ग के कल्याण हेतु किए जा रही प्रयासों और योजनाओं के बारे में बताया।
इस अवसर पर कैश कला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मोहन मोरवाल, आबूरोड नगर मंडल के पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र संबरिया, आदि राजनीतिक कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।