Invalid slider ID or alias.

सिरोही-गिरवर मण्डल में हुई नियुक्ति कार्यकर्ताओ का किया सम्मान।

 

वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।

आबूरोड। भाजपा नेतृत्व व ज़िलाध्यक्ष डॉ रक्षा भण्डारी द्वारा की गई मण्डल अध्यक्षो की नियुक्ति से पूरे जिले सहित आबूरोड़ ग्रामीण क्षेत्र में कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा देखने को मिल रही है।
नवनियुक्त आबूरोड़ ग्रामीण गिरवर मण्डल अध्यक्ष गणेश बंजारा का चंडेला के ग्रामवासियों द्वारा स्वागत सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
भीमाराम देवासी ने बताया कि संगठन द्वारा एक आम कार्यकर्ता को दायित्व देना कार्यकर्ताओ में विश्वास जगायेगा व नई ऊर्जा का संचार होगा।
मण्डल अध्यक्ष गणेश बंजारा ने सभी को साथ लेकर चलने का संकल्प के साथ सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया।
अरुण बामनिया , निम्बाराम देवासी, पारू भाई राणा, हैमाराम देवासी, भावाराम, भावेश देवासी, बाबूभाई भगोरा, धीराराम, प्रभुराम ग्रासिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे भारत माता के जयकारे लगाए।

Don`t copy text!