Invalid slider ID or alias.

राजसमंद-एक शाम मां शबरी के नाम फूटा देवल उदावड कुंभलगढ़ में सत्संग का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन। प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों ने भी शिरकत की।

 

वीरधरा न्युज। आमेट@ श्री पवन वैष्णव।
राजसमन्द। जिले के कुंभलगढ़ तहसील के उदावड़ फूटा देवल शबरी माता निर्माण समिति द्वारा एक शाम शबरी माता के नाम भजन संध्या का एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शबरी माता निर्माण समिति अध्यक्ष थावर चन्द व उनकी टीम द्वारा अतिथियो प्रदेश उपाध्यक्ष गंगाराम उरी राजसमंद, प्रदेश मीडिया प्रभारी गुलाबचंद आमेट, प्रदेश सचिव देवीलाल कुंभलगढ़, प्रदेश शिक्षा प्रकोष्ठ मांगीलाल नाथद्वारा, राजसमन्द जिला संरक्षक भेरू लाल पाखण्ड, और सन्त महात्मा वरदादास जी कोटड़ा धूनी जरगा धूनी महंत, सन्त महात्माओ का शौल, उपरणा, मेवाड़ी साफा पहना कर स्वागत अभिनंदन किया गया। इस दौरान भजन गायकों ने विभिन्न झांकियों में हनुमान,राम लक्ष्मण, शबरी माता, मां कालिका झांकियां निकाली गई और उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया और भजन प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम का संचालन सोमलाल तथा भीमा राम ने किया गया।

Don`t copy text!