वीरधरा न्युज। आमेट@ श्री पवन वैष्णव।
आमेट। तहसील के प्रसिद्ध बिकावास माता जी मंदिर पर चैत्र नवरात्रि के तहत जागरण 7 अप्रैल को होगा।
मंदिर के पुजारी दलाराम गुर्जर ने बताया कि चैत्र नवरात्रि के तहत मंदिर में 7 अप्रैल को रात्रि जागरण होगा। माताजी को विशेष श्रृंगार धराया जाएगा। जहां रात्री को एक शाम बिकावास माताजी के नाम विशाल भजन संध्या आयोजित होगी। भजन संध्या मे प्रसिद्ध भजन गायक प्रभु मदारिया गायिका रिंकु शर्मा गायक विनोद गोमती गुरु मारवाडी डांसर ज्योती मेवाड़ी व हास्य कलाकार राजा चेला अपनी प्रस्तुतिया देंगें। जागरण में अप्रवासी सैकड़ो भक्त माताजी दरबार में पहुंचेंगे।