Invalid slider ID or alias.

आकोला-नेतावल महाराज की पहली नेशनल खिलाड़ी बनी छात्रा गुंजन राठौड।

 

वीरधरा न्यूज।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।

आकोला। ग्राम पंचायत महाराज की नेतावल खेल मैदान पर पहुंचकर पूर्व विधायक व चित्तौड़गढ़ भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष बद्रीलाल जाट ने खिलाड़ी छात्रा गुंजन राठौड का स्वागत अभिनंदन कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी एवं खिलाड़ियों के लिए आने वाली समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।
बता दे कि 19 वर्षीय फुटबॉल प्रतियोगिता में नेशनल लेवल पर सिलेक्शन हुआ और 6 अप्रैल को झुंझुनू के नवलगढ़ में ट्रायल पर जाना है और वहीं से राजस्थान टीम के साथ मणिपुर इंफाल में राष्ट्रीय स्तर पर टूर्नामेंट का आयोजन होगा जिसमें भाग लेगी।
इस मौके पर ग्राम वासियों ने विधायक जाट का आभार व्यक्त किया एवं स्वागत अभिनंदन किया।
इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक दुर्गा शंकर शर्मा, किशन जाट नेतावल, राजू नाथ योगी, गोवर्धन जाट, कमल नाथ योगी, प्रकाश राठौड़, घीसू खान, सत्यनारायण गाडरी, कैलाश जाट, माधव लाल जाट, विनोद राठौड़, यासीन खान, मुकेश जाट, रतन नायक, लेहरू प्रजापत, संजय सालवी व समस्त ग्रामवासी खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!