Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-एक दिन एक ही समय में दो परीक्षाओं से छात्रा चिंतित।

वीरधरा न्यूज।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।


बोली। सवाई माधोपुर जिले के उपखंड बोली के ग्राम पंचायत लाखनपुर की एक छात्रा नीतू शर्मा की एक दिन में ही दो परीक्षा है जिससे छात्रा बहुत परेशान है और दोनों परीक्षा देना छात्रा के लिए जरूरी है छात्रा जगद्गुरु रामानंदाचार्य संस्कृत विश्व विद्यालय जयपुर की शास्त्री तृतीय वर्ष की छात्रा है जिसकी परीक्षा 7अप्रैल से 25 अप्रैल तक है जिसका समय 11बजे से 2बजे तक है और जेल प्रहरी की परीक्षा 12अप्रैल को है, जिसका समय 10से 12 बजे तक है जो सवाई माधोपुर जिले में सेंटर है जो लाखनपुर से 70किलोमीटर दूर है। और 12 तारीख को ही हिंदी साहित्य की परीक्षा है अब छात्रा परेशान है कि कौनसी परीक्षा दे ओर कौनसी परीक्षा नहीं दे। दोनों परीक्षा का समय एक साथ आ जाने की वजह से छात्रा बहुत परेशान है। छात्रा ने जिला कलेक्टर और प्रशासन से इस मामले पर राहत प्रदान करने की
मांग की है।जिससे छात्रा को दोनों परीक्षा में बैठने की मांग की है

Don`t copy text!