Invalid slider ID or alias.

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत महावीर जैन युवा संगठन द्वारा सेवा कार्यो का आयोजन।

 

वीरधरा न्यूज।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 2025 के तहत श्री महावीर जैन युवा संगठन द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
कार्यक्रमो कि इसी कड़ी मे 5 अप्रैल प्रातः 7.30बजे जरूरतमंद गरीब बच्चों के लिए चरण पादुका वितरण का कार्यक्रम मोहर मंगरी, चित्तौड़ी, एराल, नेतावल आदि आस-पास के गांवो मे किया गया तथा सभी बच्चो को स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित किया।
साथ ही यहां के विद्यालयों मे गरीब बच्चो के लिए आवश्यक पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया। जिसे महावीर जन्म कल्याण से पूर्व ही किये जाने का लक्ष्य है।
इस कार्यक्रम में युवा संगठन के आदित्य नागोरी, हिमांशु बोरदिया, पलाश कोठारी, सीपी लोढ़ा, विकसित मारू, लोकेश भड़कतिया, रजत सिपानी, मोहित भड़कतिया, सिद्धार्थ मेहता, रौनक जैन, सौरभ पोखरना आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Don`t copy text!