सिरोही-रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर संघ ने बाटे निमंत्रण अक्षत और दिया संतो व शहरवासियों को न्योता।
वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।
आबूरोड। विहिप के सान्निध्य में भगवानदास की अध्यक्षता में शहर के गणमान्य वासियों व साधु संतों को घर मंदिर आश्रम जाकर बांटे गए रामनवमी शोभायात्रा के अक्षत और लोगों को उत्साहित किया की एक भी हिंदू भाई के घर बिना भगवा ध्वज के कोई नहीं रहना चाहिए सारा आबूरोड को भगवामय करवाने पर सहमति बनी और आतिशबाजी के लिए एक युवा टीम की अलग से नियुक्ति की गई। भामाशाहों ने बढ़चढ़ कर कार्यक्रम में शोभायात्रा के लिए विशेष विशेष प्रकार की स्टाल लगाने के इच्छा जाहिर की जो कि शहर मैं कई समाजों द्वारा प्रसाद की स्टाल लगाकर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।यह जानकारी वीएचपी मीडिया प्रमुख देवेश पंचोली द्वारा दी गई।
इस अक्षत कार्यक्रम उपस्थित रहे प्रांतसंपर्क प्रमुख नीतेश अग्रवाल, प्रांत सहसंयोजक दीपक प्रजापत,रामनवमी सेवा समिति के संरक्षक मधुसूदन सराफ,आशोक चतुर्वेदी, अशोक गर्ग, अध्यक्ष अमित जैन,संयोजक भलाराम देवासी, सहयोजक कांतिलाल, सचिव भूपेंद्र सांबरिया, कोषाध्यक्ष सचिन गर्ग, प्रचारप्रमुख गिरीराज सिंह सिसोदिया ,मानपुर खण्ड से सूरज प्रजापति,जिसमें मौजूद रहे सदस्य संघ से नरपत सिंह,तुषार त्रिवेदी,हेमेंद्र मरमट,चतर सिंह, जीतू माली, राहुल सिंह,लक्ष्मण देवासी, प्रकाश अग्रवाल,पियूष अग्रवाल,नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, रवि शर्मा, बलदेव, वनवासी कल्याण परिषद से भुराराम पुरोहित, लक्ष्मण देवासी, रामाराम देवासी, शांतिलाल, पवन, सुनील सेन, रमेश वैष्णव, छगन प्रजापत, जय सिंह आदि मौजूद रहे।