Invalid slider ID or alias.

चितौड़गढ़ में बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद मूक दर्शक बना बैठा जिला प्रशासन: पूर्व मंत्री जाड़ावत।

 

वीरधरा न्यूज।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिले में अवैध बजरी का परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रहा। बजरी माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है की ग्रामीण क्षेत्रों से भारी मात्रा में बेखौफ होकर डंपर व ट्रोले ले जा रहे है जिस पर अंकुश लगाया अत्यंत आवश्यक है।
राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने कहा है की चित्तौड़गढ़ जिले में बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद है क्षेत्र में जमकर रॉयल्टी चोरी हो रही है, कुछ दिवस पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेकर प्रदेश में बजरी माफियाओ एवं अवेध दोहन के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे किंतु चित्तौड़गढ़ में जिला प्रशासन प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पा रहा है जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में सख्ती बरती गई है जिससे प्रतीत होता है कुछ जनप्रतिनिधियों जो इस व्यवसाय में शामिल है एवं सत्ताधारी जो सरकार के साथ है जिसके चलते जिला प्रशासन मूक दर्शक बनकर बैठा हुआ है, उन्होंने जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, एवं माइनिंग डिपार्टमेंट के अधिकारियों से अवैध बजरी दोहन को लेकर कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से बजरी के अवैध ट्रोले डंपर भारी मात्रा में गुजरने से सड़के क्षतिग्रस्त हो रही है, यूआईटी पेराफेरी में आने वाली सेमलिया की सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिससे क्षेत्रवासी अवैध डंपर की आवाजाही रोकने की मांग कर रहे है।उम्मीद करते है प्रशासक हरकत में आकर अवेध दोहन रोककर बजरी माफियाओं पर लगायेगे।

Don`t copy text!