Invalid slider ID or alias.

आकोला-दाबू प्रिंट कला को लगेंगे पँख, राजस्थान के अन्य शहरों तक पहुँचेगी, महिला उद्यमिता को मिलेगा बढ़ावा।

 

वीरधरा न्यूज।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।

आकोला। राजस्थान के चितोड़गढ़ जिले के आकोला ब्लॉक मे इंडिगो प्रिंट (दाबू प्रिंट) का काम करने वाली 30 से अधिक महिलाओ को सहयोग कर विभिन्न प्रकार के उत्पाद का विनिर्माण और मार्केटिंग मे सहयोग करने हेतु एल एंड टी फाइनेन्स की निदेशक और मुंबई से आई रजनी गुप्ते ने आकोला मे एल एंड टी फाइनेंस और मंजरी फाउंडेशन के डिजिटल और वित्तीय समावेशन प्रोजेक्ट के अंतर्गत की गई विजिट के दौरान दाबू प्रिंट पर कार्य करने वाली महिलाओं के साथ एक बैठक की। इस बैठक के दौरान दाबू काम को बढ़ावा, काम मे आने वाली चुनोतियों, महिलाओं की आर्थिक और सामाजिक आवश्यकताओं के बारे मे जानकारी प्राप्त की। इस दौरान रजनी गुप्ते ने कहा नैसर्गिग उत्पादन से निर्मित कपड़ो पर प्रिन्टिग की देश में एक अलग ही पहचान है जो सराहनीय है। यहां के कार्य की कलात्मकता व सुन्दरता साथ ही सफाई से निर्मित कपड़े व उन पर प्राकृतिक रंगों की छवी अद्भत है, हम सभी को इस कला को और लोगो तक पहुंचाने और बदलते समय और माँग के साथ अपनी दक्षताओ को और बढ़ाने की विशेष जरूरत है। उन्होंने महिलाओं का होंसला बढ़ाते हुए कहा कि हमें अपना खुद का ब्रांड विकसित करने पर भी ध्यान देना चाहिए।
इस मोके पर उपस्थित एल एंड टी फाइनेन्स की सस्टेनेबलिटी चीफ अपूर्वा राठोड़ ने बताया कि महिला उद्यमिता आज के समय की जरूरत है और हमें अपनी इस कला को कोने कोने तक पहुंचाने के लिए अपने समूह को और बड़ा करने की जरूरत है।
इस अवसर पर मंजरी फाउण्डेशन के कार्यकारी निदेशक संजय कुमार ने बताया कि इन महिलाओं के कार्य की गुणवत्ता व छपायी की सुन्दरता की वजह से परम्परागत प्रिन्टिग के प्रति आकर्षण आज भी क़ायम है। महिलाओ को संगठित हो कर महिला कॉपरेटिव का निर्माण कर एक ही छत के नीचे अपना अलग अलग सामान विक्रय करने के बारे मे सोचना चाहिए जिससे इसका लाभ प्रत्येक महिला को हो।
इस अवसर पर मंजरी के निदेशक नरेश नैन, कंसल्टेंट एस एन टेलर, प्रोजेक्ट एक्जीक्युटिव भाविन टांक, मोनिका बिजारणिया, एल एंड टी फाइनेंस सी एस आर से समीर, श्रीकांत, डिजिटल सखी नीलम, कविता, सुनीता, मुन्ना देवी सहित 50 से अधिक महिलाएं उपस्थित थी।

Don`t copy text!