Invalid slider ID or alias.

महावीर जैन युवा संगठन ने दिव्यांग बच्चों को भोजन करवाया।

 

वीरधरा न्यूज।चित्तोड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़।भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 2025 के तहत तीर्थंकर प्रभु के 2632वे जन्म कल्याणक मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत श्री महावीर जैन युवा संगठन द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।

कार्यक्रम की शुरुआत दिनांक 3 अप्रैल को दिव्यांग बच्चो को भोजन कराने के साथ हुई। सभी युवा साथी चंदेरिया स्थित साँवरिया दिव्यांग बहुउद्देशीय विद्यालय पहुचे जहां निवासरत लगभग 50 बच्चो को भोजन कराया गया।
इस कार्यक्रम में युवा संगठन के आदित्य नागोरी, हिमांशु बोरदिया, पलाश कोठारी, सीपी लोढ़ा, मोहित फतावत, संकेत जैन, लोकेश भड़कतिया, मोहित भड़कतिया, दक्ष मेहता, शुभम कोठारी, मोहित कोठारी, यश सिपानी, सिद्धार्थ मेहता, वैभव गांव, दिलीप सुराणा ,आयुष ढिलीवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।
अगली कड़ी मे भीषण गर्मी को देखते हुए गरीब बच्चों के लिए चरण पादुका वितरण का कार्यक्रम आस-पास के गांव मे शनिवार 5 अप्रैल को प्रातः 7 बजे रखा गया है।

Don`t copy text!