राजसमंद-डीडवाना गांव में लेपर्ड की दहशत से राहत वन विभाग ने पिंजरे में किया कैद, टाडगढ़ अभयारण्य में छोड़ा।
वीरधरा न्युज। आमेट@ श्री पवन वैष्णव।
______________________
राजसमन्द। जिले के आमेट उपखण्ड मुख्यालय के राछेटी पंचायत के डीडवाना गांव में वन विभाग को मिली बड़ी सफलता।
आमेट वनपाल प्रभारी कौशल सिंह सोडा ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व डीडवाना के ग्राम वासियों द्वारा सूचना दी गई कि गांव में पैंथर का मूवमेंट देखने को मिल रहा है जिस पर विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए चिन्हित स्थान पर पिंजरा लगाया गया। प्रतिदिन निगरानी करते हुए जहां पर कल रात्रि 11 बजे के करीब पैंथर विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में कैद हो गया। जिस पर क्षेत्रीय वन अधिकारी गश्ती दल राजसमंद सत्यनारायण गरासिया और आमेट वन विभाग के वनरक्षक विक्रम दानका, अरविंद जावड़िया मौके पर पहुंचे। जहां पर पिंजरे में कैद पैंथर को टाढगढ़ अभयारण्य मे रात्रि 2 बजे के करीब छोड़ दिया गया। इसके बाद डीडवाना क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली।