Invalid slider ID or alias.

राजसमंद-पँचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ ने नियमितीकरण की मांग को लेकर सोपा ज्ञापन।

 

वीरधरा न्युज। आमेट@ श्री पवन वैष्णव आमेट राजसमंद।

राजसमन्द। जिले के रेलमगरा में आज नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह को जिला प्रवक्ता रेलमगरा ब्लॉक अध्य्क्ष दिनेश चंद्र पारीक के सानिध्य में नियमितीकरण की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर ब्लॉक उपाध्यक्ष शंकर सिंह ने बताया कि बजट घोषणा 2025 व 2026 में सरकार ने संविदा पदों को स्थाई पदों में परिवर्तित करने के लिए संविदा रूल्स 2022 में अनुभव में 2 वर्षो की छूट को आगामी वितीय वर्ष तक बढ़ाया गया जिसके आदेश सरकार जल्द से जल्द लागू करे शिक्षकों व सहायको का स्थाईकरण हो सके। ब्लॉक अध्य्क्ष दिनेश पारीक ने बताया कि पँचायत शिक्षकों व विधालयो सहायको का अनुभव संविदा रूल्स 2022 के नियमानुसार 31 मार्च 2025 को पूर्ण हो चुका है ।सरकार जल्द से जल्द शिक्षकों व सहायको के संविदा पदों को स्थाई पदों में परिवर्तित करने की मांग की। इस अवसर पर संघ द्वारा विधायक का श्रीनाथ की छवि भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर रेलमगरा ब्लॉक अध्य्क्ष दिनेश पारीक,उपाद्यक्ष शंकर सिंह, गोपाल लाल शर्मा ,प्रवीण पारीक, प्रकाश जेन,लोकेश शर्मा, बंशी लाल सालवी, राकेश मेनारिया,छितर सालवी, भगवती लाल शर्मा सहित सेकड़ो की संख्या में शिक्षक सहायक उपस्थित थे।

Don`t copy text!