Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-बैलों से खेती पर किसानों को हर साल मिलेंगे 30 हजार रुपये।

 

वीरधरान्यूज़।भूपालसाग़र @ श्री अशोक शर्मा।

भूपालसागर। स्थानीय ग्राम पंचायत में गुरुवार को राज्य सरकार के आदेशानुसार हर माह के पहले गुरुवार को होने वाली जनसुवाई में राजस्व, पंचायती राज, कृषि, पशुपालन, आंगनबाड़ी, शिक्षा, सिंचाई और पेयजल विभाग के अधिकारी-कर्मचारयो की मौजूदगी में सम्पन्न हुई।
जिसमे जनसुनवाई प्रभारी प्रभु लाल खटीक, सहायक कृषि अधिकारी ने किसानों को सरकार की नई योजना की जानकारी देते हुए बताया कि बजट वर्ष 2025-26 में लघु सीमांत किसानों को बैलों से खेती करने पर ₹30 हजार सालाना प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। योजना का लाभ लेने के लिए किसान को राजकिसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए आधार और जन आधार कार्ड जरूरी होगा। साथ में तहसीलदार द्वारा जारी लघु सीमांत प्रमाण पत्र, 15 साल की बैल जोड़ी का पशुपालन विभाग से स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, बैलों की बीमा पॉलिसी, ₹100 के नॉन ज्यूडिशियल स्टांप पर शपथ पत्र, बैल जोड़ी के साथ किसान का जिओ टैगिंग फोटो और जमाबंदी की नकल जैसे दस्तावेज लगाने होंगे। आवेदन ई-मित्र से भी किया जा सकता है।
जनसुनवाई में आए प्रकरण दर्ज किए गए। प्रार्थियों को रसीद दी गई। इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और प्रगतिशील किसान भी मौजूद रहे

Don`t copy text!