Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-आमजन को विद्युत व पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता।

 

वीरधरा न्यूज।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी व भूजल विभाग मंत्री कन्हैया लाल चौधरी एवं कृषि उद्यानिकी एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की संयुक्त अध्यक्षता में शुक्रवार को आगामी ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए सवाई माधोपुर एवं करौली जिलों के सभी विधानसभा क्षेत्रों की पेयजल व्यवस्था को बेहतर करने के उद्देश्य से विभागीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जलदाय मंत्री ने ईसरदा बांध परियोजना में सवाई माधोपुर, चौथ का बरवाड़ा उपखण्ड के निकटवर्ती गांवो को सम्मिलित कर पेयजल आपूर्ति हेतु कार्ययोजना बनाने के निर्देश अतिरिक्त मुख्य अभियंता परियोजना क्षेत्र भरतपुर सुरेन्द्र शर्मा को प्रदान किए। उन्होंने पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए खण्डार नगर पालिका एवं बहरावण्ड़ा खुर्द में नवीन पेयजल परियोजना हेतु प्रस्ताव बनवाकर भिजवाने के निर्देश भी दिए। साथ ही सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अमृत 2.0 परियोजना के तहत क्षेत्रों का चिन्हिकरण कर सड़क निर्माण कार्याे से पूर्व ही पाईपलाइन बिछवाने के निर्देश प्रदान किए ताकि सुनियोजित रूप से कार्य कर राजस्व का सद्उपयोग किया जा सकें।
खण्डार विधानसभा क्षेत्र के गांवों को ललोई सागर बांध एवं बनास नदी पर पीपलेट देह तथा शहर सवाई माधोपुर को बनास नदी स्थित चाणक्य देह से एवं चौथ का बरवाड़ा के गांवों को पीपलवाड़ा से पेयजल उपलब्ध करवाने हेतु सर्वे कर आवश्यक कार्ययोजना/प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किये गये।

कर्मचारियों की उदासीनता बर्दाश्त नहीं

जलदाय मंत्री ने स्पष्ट किया कि पेयजल व्यवस्था में लापरवाही सहन नहीं की जाएगी और ठेकेदारों द्वारा कार्य में देरी करने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिला मुख्यालय पर विभागीय कार्याे में लापरवाही बरतने एवं परियोजनाओं की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सवाई माधोपुर के सहायक अभियंता विशु शर्मा को तुरन्त प्रभाव से मौके पर ही एपीओं करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को शीघ्र सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने, नलकूपों को विद्युत कनेक्शन से जोड़ने तथा टीम भावना से कार्य कर निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवश्यकता वाले स्थानों पर पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने में किसी भी प्रकार की देरी नहीं की जाए, जहां जरूरत हो वहां ट्यूबवैल, हैण्डपम्प स्थापित करें और पीने का पानी मुहैया कराने के लिए सभी उपलब्ध विकल्पों का इस्तेमाल करें।
बैठक में खण्डार विधायक जितेंद्र गोठवाल, विधायक विधानसभा क्षेत्र सपोटरा हंसराज मीना, पूर्व विधायक गंगापुर सिटी मानसिंह गुर्जर, खण्डार प्रधान नरेन्द्र चौधरी, नगर परिषद सभापति मेघा वर्मा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता क्षेत्र सवाई माधोपुर रामनिवास मीना, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग भगवान सहाय मीना, अधीक्षण अभियंता वृत गंगापुर सिटी अरविंद खींची, अधीक्षण अभियंता वृत करौली प्रकाश चन्द मीना सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!