Invalid slider ID or alias.

आकोला-राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ शाखा द्वारा सौंपा ज्ञापन।

 

वीरधरा न्यूज।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।

आकोला। खेल सामग्री के विरोध में एक ज्ञापन राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ शाखा भुपालसागर के तत्वाधान में सभी शारीरिक शिक्षक साथी एकत्रित हुए तथा उपखंड कार्यालय पर तहसीलदार को खेल सामग्री के विरोध में एक ज्ञापन दिया गया। सत्र 2024 -25 में राज्य सरकार के द्वारा जो खेल सामग्री वितरण की गई इसके बारे में सरकार से आग्रह है कि जो परंपरा पहले चल रही थी वह अच्छी थी क्योंकि विद्यालय में जिन खेलों का संचालन किया जाता है, वहीं सामग्री विद्यालय के द्वारा खरीदी जाती थी परंतु इस बार सामग्री में ऐसे खेलों की सामग्री भी शामिल है जो विद्यालय में खेलों का संचालन नहीं होता है तो वह सामग्री विद्यालय एवं छात्रों के हित के लिए उपयोगी नहीं है। निवेदन किया गया है अगर भविष्य में खेलों के विकास के लिए राशि विद्यालयों को जारी की जाती है तो विद्यालय अपनी आवश्यकता अनुसार सामग्री क्रय कर सकेंगे जिससे छात्रों के हित के लिए उपयोगी होगी तथा खेलों का विकास तथा छात्रों का सर्वांगीण विकास हो पाएगा। इसलिए अनुरोध है कि खेलों के लिए सामग्री नहीं दी जाकर उसकी राशि ही विद्यालय को जारी करने का कष्ट करावे इसके लिए राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ शाखा भुपालसागर आपका आभारी रहेगा। इस ज्ञापन में भुपालसागर ब्लॉक के समस्त शारीरिक शिक्षक साथी एकत्रित हुए और ज्ञापन दिया गया।
इस मौके पर संघ के सरक्षक तिलकेश कुमार आचार्य, महेंद्र सिंह राणावत, रतनलाल खटीक, संघ अध्यक्ष संतोष कुमार भट्ट, सचिव मोहनलाल छीपा, कोषाध्यक्ष अय्यूब रजा शाह तथा संघ के सभी सदस्य गणों में ओंकार लाल मेनारिया, राजकुमार मेनारिया, शैलेंद्र सिंह, प्रकाश मेनारिया, शिव सिंह चुंडावत, राकेश चौधरी, भंवर सिंह चुंडावत, लक्ष्मण दास, महेंद्र पटवा, भगवती लाल मेनारिया, राधा जाट, पुष्पा सुखवाल सभी साथियों की मौजूदगी में ज्ञापन दिया गया।

Don`t copy text!