वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।
आबूरोड। भाजपा संगठन पर्व 2024 के तहत आबूरोड़ ग्रामीण गिरवर मण्डल में एक बार पुनः संगठन द्वारा कार्यकर्ताओ के विश्वास संघनिष्ठ गणेश बंजारा पर भरोसा जताने के पश्चात क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार देखने को मिल रहा है सभी ने जिलाध्यक्ष डॉ रक्षा भण्डारी व जिला नेतृत्व संगठन का आभार जताया।
इसी क्रम में गिरवर में हनुमान जी मन्दिर प्रांगण में नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष गणेश बंजारा का भव्य स्वागत समारोह रखा गया जिसमें ग्रामवासी भारी संख्या में शामिल हुए।
महामंत्री सुनील शर्मा ने बताया कि एक आम कार्यकर्ता को वास्तविक सम्मान भारतीय जनता पार्टी में ही मिल सकती है जो कि सबका साथ सबका विकाश सबका विश्वास के मंत्र से आगे बढ़ेंगे।
रवि पटेल ने बताया कि हमारे आदिवासी क्षेत्र में सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके ऐसा प्रयास सभी का रहेगा।
इस दौरान कार्यक्रम में महामंत्री पुखराज सीरवी, राहुल प्रजापति, देवाराम ग्रासिया, जगदीश ग्रासिया, बाबुभाई ग्रासिया, गोवाराम देवासी, धना भाई, शैलेन्द्र सिंह, बाबुलाल छिपा, जगाभाई राणा, सवाभाई पिसरा, धर्मा भाई पिसरा, मनाराम पटेल,थानाराम प्रजापत, बाबुभाई प्रजापत, कालूराम प्रजापत ,प्रेमाराम प्रजापत, छगन भाई प्रजापत,कांतिलाल टेलर, किशनलाल मेघवाल, जितुभाई मेघवाल, बाबुभाई हरिजन, राजू भाई छिपा, राजू प्रजापत, दिनेश कुमार, राजुभाई, भिखाभाई ,केवाराम देवासी, गोकुलराम देवासी व भारी संख्या में महिलाए मौजूद रही।
कार्यक्रम के पश्चात नवनिर्वाचित मण्डल अध्यक्ष गणेश बंजारा ने सभी कार्यकर्ताओं जिला नेतृत्व व प्रदेश नेतत्व का आभार जताया।