वीरधरा न्युज। आमेट@ श्री पवन वैष्णव।
राजसमंद। जिले में आमेट उपखंड के ढाकणियावास गांव में दोपहर को गांव व आसपास में रहने वाले वानर जो कि गांव में आ गए और गांव में इधर-उधर उछल कूद कर रहे थे तो गांव में बिछाए हुए बिजली के तार में वानर उछल रहे तभी एक वानरराज के बिजली का करंट लगने से वानरराज बुरी तरह से घायल हो गया और वहीं पानी की पो में गिर गया तो गांव में रहने वाले ग्राम वासियों ने देखा तो वह बुरी तरह से घायल था तो ग्राम वासियों ने अपने निजी स्तर पर आमेट मुख्यालय के पशु चिकित्सालय में लाया गया वहां से वन विभाग को भी सूचना दी गई और डाक्टरों के द्वारा उनका इलाज किया गया जिसमें सूरजमल गुर्जर नरपत सिंह राम सिंह नयन गुर्जर प्रभु गुर्जर बिकावास आदि ग्रामवासी उपस्थित थे।