Invalid slider ID or alias.

आकोला-विशाल शर्मा को पीएचडी की उपाधि।

 

वीरधरा न्यूज।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।

आकोला। विशाल कुमार शर्मा ने पीएचडी की उपाधि अर्जित की।
क्षेत्र के मरमी निवासी विशाल कुमार शर्मा पिता शांतिलाल ने सीनियर रिसर्च फैलोशिप के अंतर्गत राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला पुणे (महाराष्ट्र) से “हाइड्रोजन सक्रियण और सी-सी युग्मन प्रक्रियाओं के लिए मुख्य समूह धातुओं और संक्रमण धातु यौगिकों का उपयोग” विषय पर शोध कार्य कर विद्या वाचस्पति की उपाधि प्राप्त की। इसी प्रतिभा के चलते जर्मनी की सारलैंड यूनिवर्सिटी ने शोध कार्य के लिए 25 लाख रुपये प्रति वर्ष का ऑफर दिया है। विशाल की इस उपलब्धि पर परिवारजन ने हर्ष जताया और उज्जवल भविष्य की कामना की।

Don`t copy text!