वीरधरा न्यूज।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बोंली।क्षेत्र के नगर पालिका कार्यालय बौंली पर जब से प्रशासक नियुक्त किए हुए तब से ही करीब एक माह से असामाजिक तत्वों का हमेशा जमावड़ा बना रहता है। इस कारण आमजन को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है। विशेषकर महिलाओं को वर्तमान में सभी नगर पालिकाओं में सफाई के कार्य को ठेके पर ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया चल रही है इस कारण नगर पालिका बौंली व खिरनी का पूर्व ब्लैक लिस्टेड ठेकेदार मानसिक मानसिंह मीणा अपने करीब 10-15 हथियारबंद लोगों के साथ नगर पालिका के अंदर व बाहर गेट पर खड़े रखता है, यह असामाजिक तत्व जो व्यक्ति सफाई का ठेका लेने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने जाता है, तो उसके साथ मारपीट कर भगा देते हैं, पूर्व में 10 मार्च को एक बांदीकुई के ठेकेदार के साथ इन लोगों ने जबरदस्त मारपीट की एवं उसके कपड़े फाड़ कर जूते तोड़कर उसको गंभीर रूप से घायल कर दिया। इन लोगों के शांति भंग कर देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची एवं मामले को रखा दफा किया। इस दौरान जब नगर वासियों ने इनकी फोटोग्राफी व वीडियो ग्राफी करनी चाहिए तो इन लोगों ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी जिससे पूरे नगर पालिका चौराहे पर अफरा तफरी का माहौल हो गया, लेकिन फिर एक अप्रैल को जब टेंडर प्रक्रिया शुरू हुई तो ब्लैकलिस्टेड मानसिंह मीणा अपने 10-15 हथियारबंद लोगों के साथ फिर नगर पालिका कार्यालय के अंदर व बाहर गेट के बाहर खड़े हो गए एवं किसी को भी टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने नहीं दिया एवं उनके साथ अभद्रता कर बाहर भगा दिया। इस मामले की शिकायत जब आमजनों ने पत्रकार श्रद्धा ओम त्रिवेदी से की तो वह गुप्त मार्ग से नगर पालिका के इओ संतोष मीणा जिसके पास बौंली एवं बामनवास नगर पालिका का चार्ज है उनके चेंबर में पहुंचा एवं उनसे इस बारे में जानकारी चाहि, तो उन्होंने कहा बाहर क्या हो रहा है मुझे पता नहीं है, इसके बाद पत्रकार ने बाहर आकर इन असामाजिक तत्वों की फोटो व वीडियो ग्राफी करनी चाहितो इन असामाजिक तत्वों ने पत्रकार का कैमरा छीन लिया एवं अभद्रता की जिसकी रिपोर्ट बौंली थाना पुलिस को दी गई है।