Invalid slider ID or alias.

रावतभाटा-भैसरोड़गढ़ में त्रिदिवसीय गणगौर महोत्सव के तीसरे दिन गाजे बाजे के साथ ईसरजी व गणगौर माता की निकाली गई शाही सवारी।

वीरधरा न्यूज।रावतभाटा@ श्री पवन मेहर।


भैंसरोड़गढ़। उपलागढ़ स्थित बड़ा मंदिर से शाही सवारी प्रारंभ हुई। जो गांधीचौक पहुंची। गांधी में हुई भव्य आतिशबाजी व पुष्प वर्षा की गई। गांधी चौक से साही सवारी मुख्य बाजार होते हुए केशव बाजार, निचला चौगान पहुंची। निचला चौगान में गणगौर माता व ईसरजी जी की पूजा अर्चना कर विश्राम करवाया गया। महिलाओं द्वारा जमकर नृत्य किया। निचला चौगान में भी हुई जमकर आतिशबाजी। इस दौरान साही सवारी में भारी संख्या में भैंसरोड़गढ़ व आसपास के गांव के लोगों रहे शामिल। भैंसरोड़गढ़ पुलिस थाने का स्टाफ भी व्यवस्था बनाए रखने के लिए शाही सवारी में रहा शामिल। शौभायात्रा वापस मुख्य बाजार होते हुए शाम 9 बजे के लमसम बड़ा मंदिर पहुंची। 3 अप्रैल गुरुवार को गणगौर माता की विदाई होगी।

Don`t copy text!