वीरधरा न्यूज।चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।
चित्तौड़गढ़। कपासन थाना पुलिस ने एक व्यक्ति के कब्जे से 39.480 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा पीसा हुआ को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम व धरपकड कार्यवाही के लिए एएसपी सरिता सिह व वृताधिकारी कपासन हरजी लाल यादव के सुपरविजन में थानाधिकारी कपासन रतन सिंह, एएसआई उदय लाल, कानि. सुशील, सहदेव व पप्पू राम द्वारा कार्यवाही करते हुये राशमी थानांतर्गत दोलतपुरा निवासी 25 वर्षीय बाबू लाल पुत्र नाथु लाल गाडरी के कब्जे से दो प्लास्टिक के कट्टो मे भरे हुये अवैध अफीम डोडा चूरा पीसा हुआ वजन 39.480 किलोग्राम को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।