वीरधरा न्युज। भीलवाड़ा @ श्री पंकज पोरवाल।
भीलवाड़ा।वैश्य महिला फेडरेशन द्वारा निजी रिसोर्ट पर गणगौर विदाई समारोह आयोजित किया गया।
जिलाध्यक्ष लीला राठी ने बताया कि प्रदेश मंत्री कुसुम पोखरना ने सभी मेम्बर्स को तिलक लगाकर स्वागत किया। महामंत्री सुमन अग्रवाल व कल्पना माहेश्वरी द्वारा गणगौर के झाले गाए गए और पति का नाम लेते हुए दोहे गाकर सभी मेम्बर्स द्वारा गणगौर को पानी पिलाया गया। जतन हिंगड, गुणमाला अग्रवाल द्वारा गणगौर की विदाई के गीत गाकर गणगौर को विदाई दी गई। सपना अग्रवाल व अंजू शाह ने गणगौर थीम पर आयोजित गेम्स खिलाए। सभी मेम्बर्स ने सज-धज कर, गणगौर विदाई समारोह मनाया।
इस अवसर पर प्रेमलता अग्रवाल, आशा अग्रवाल, शशि सिंहल, गायत्री मूंदड़ा, कांता मेलाना, मिनाक्षी मानसिंहका, आशा डाड आदि सदस्याएं उपस्थित थीं।