वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।
आबूरोड। भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रेम सिंह लोधा ने आज जलदाय विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी से मुलाकात की और आबूरोड शहर में पानी की गंभीर समस्या के बारे में उन्हें अवगत करवाया।
लोधा ने मंत्री को बताया कि शहर के विभिन्न वार्डों में पानी की आपूर्ति में भारी दिक्कत आ रही है। खासकर महालक्ष्मी कॉलोनी, केसरगंज, जोगीवास, गांधीनगर, ब्राह्मण कॉलोनी, घोसी मोहल्ला और अंबिका कॉलोनी जैसे इलाकों में पानी की समस्या बहुत बढ़ गई है।
उन्होंने यह भी बताया कि इन क्षेत्रों में जगह-जगह पानी की पाइपें टूटी पड़ी हैं, जिससे पानी की सप्लाई प्रभावित हो रही है। इसके साथ ही, उन्होंने नये हेडपंम्प खुदवाने की भी मांग की ताकि पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके और नागरिकों को राहत मिल सके। मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने इस गंभीर मुद्दे पर ध्यान दिया और आश्वासन दिया कि जलदाय विभाग इस समस्या का शीघ्र समाधान करेगा। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों को निर्देशित किया जाएगा और जल्द ही इन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बेहतर की जाएगी। प्रेम सिंह लोधा ने मंत्री का धन्यवाद किया और उम्मीद जताई कि उनके द्वारा दिए गए आश्वासन के अनुसार समस्या का समाधान जल्द होगा।