वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।
आबूरोड। गांधीनगर में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आज चौथा दिन की कथा का वाचन किया। वृंदावन से पधारे स्वामी राधा चरणदास महाराज द्वारा आज बुधवार कों कथा में कृष्ण जन्मोत्सव और प्रभु श्रीराम का व्रतांत सुनाया, भक्तजन भावविभोर हो रहे हैं, सभी श्रद्धालु भक्ति की गंगा में स्नान कर रहे है।
आज भागवत कथा में गायत्री परिवार द्वारा चैत्र नवरात्रि पर गायत्री हवन किया गया, हवन में जगदीश प्रशाद-मीरा रानी, मदन सिंह-सरोज ने हवन का लाभ लिया।
इस अवसर पर स्थानीय कार्यकर्त्ता सुमित सम्बरिया, दिनेश अग्रवाल, पवन मोयल और हितेन्द्र गुर्जर, चन्द्रशेखर गुर्जर का सहयोग रहा।