गंगरार में ब्रिज निर्माण की कछुआ चाल ने ली एक और जान गंगरार में ओवरब्रिज का धीमा काम फिर बना हादसे की वजह, युवक की दर्दनाक मौत।
वीरधरा न्यूज।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
गंगरार। हिंदुस्तान जिंक में ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहे 45 वर्षीय गंगरार निवासी दशरथ जायसवाल की एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। ये हादसा गंगरार में अधूरे ओवरब्रिज के पास हुआ, जहां निर्माण कार्य की सुस्त रफ्तार और अराजक ट्रैफिक व्यवस्था ने एक और जान ले ली।
मृतक दशरथ जायसवाल बुधवार को सुबह जिंक में ड्यूटी करने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे, तभी अचानक एक ट्रेलर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी, टक्कर इतनी भयानक थी कि उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
ब्रिज निर्माण की लापरवाही बनी मौत की वजह
स्थानीय लोगों का आरोप है कि ओवरब्रिज का निर्माण कार्य लंबे समय से धीमी गति से चल रहा है, जिसकी वजह से इस इलाके में ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं का खतरा हमेशा बना रहता है। निर्माण कंपनी और प्रशासन की लापरवाही के चलते यह इलाका मौत का जंक्शन बन चुका है।
परिजनों में गुस्सा, प्रशासन बना मौन
मृतक के परिवार और स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि अगर ब्रिज का काम समय पर पूरा होता, तो आज दशरथ की जान बच सकती थी, आये दिन हादसे हो रहे बावजूद इसके प्रसासन मुखदर्शक बना बैठा है।
आये दिन हादसे, फिर भी नहीं सुधर रही स्थिति
ये पहली बार नहीं है जब इस इलाके में निर्माण की धीमी गति के कारण हादसा हुआ हो। पिछले कुछ समय से यहां कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन और निर्माण कंपनी की उदासीनता जारी है। सवाल ये उठता है कब तक जिंदगियां दांव पर लगती रहेंगी, क्या प्रशासन तब तक चुप रहेगा, जब तक और लोग नहीं मरते।
ब्रिज निर्माण में देरी की जिम्मेदारी कौन लेगा
अब देखना ये है कि इस दर्दनाक घटना के बाद प्रशासन क्या कोई ठोस कदम उठाता है या फिर एक और मौत के बाद भी फाइलों की धूल साफ करने में ही वक्त लगाएगा।
जिंक के बाहर किया प्रदर्शन
दशरथ हिंदुस्तान जिंक पुठोली में कार्य करता था और वो बुधवार को वही कार्य करके घर लौट रहा था अभी हादसे में उसकी मौत हो गई, गुस्साए ग्रामीण ओर परिजन जिंक के बाहर पहुचे ओर वहाँ प्रदर्शन करते हुए मुआवजा ओर परिवार में एक व्यक्ति को नोकरी कि मांग कि हालांकि मुआवजे के लिए तो जिंक प्रबन्धन ने कुछ भी नही किया लेकिन परिवार में से एक को नोकरी पर सहमति बनी।
इस दौरान हिंदुस्तान जिंक के बाहर दीपक जायसवाल अरनिया पन्थ, विजय भीलवाड़ा, राधेश्याम जायसवाल सेन्थी, भगवतीलाल, राजेन्द्र सेन्थी, सरपंच रणजीत सिंह भाटी, दिलीप निम्बाहेड़ा, राज कुमार जायसवाल गंगरार, ओम प्रकाश सिंहपुर सहित बड़ी संख्या में समाजजन ओर ग्रामीण मौजूद रहे।