वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।
आबूरोड। घर की चारदीवारी में सुबह 6 बजे भालू ने महिला पर हमला कर दिया, कोलर फली निवासी महिला को चिकित्सालय ले जाया गया। चिकित्सालय में महिला का उपचार जारी है, भालू के हमले से क्षेत्र में भय व्याप्त हो गया है।