वीरधरा न्यूज।चित्तौरगढ़@ पण्डित श्री मुकेश कुमार।
चित्तौड़गढ़। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने चोरी, नकबजनी के मामले में वांछित आरोपी राकेश बंजारा को धारदार छुर्री के साथ आर्म्स एक्ट मे गिरफतार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिला पुलिस को लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गये। जिस पर एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्री लाल राव के सुपरविजन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर के निर्देश पर एएसआई सूरज कुमार, हैड कानि. हरविन्द्र सिंह, कानि. विजय सिंह, हेमन्त, देवेन्द्र द्वारा थाना क्षेत्र में गश्त की जा रही थी। इसी दौरान एएसआई सूरज कुमार को सूचना मिली कि एक व्यक्ति हाथ मे लोहे की धारदार छुर्री लेकर बोराखेडी से निम्बाहेडा की तरफ आ रहा है। जिस पर निम्बाहेड़ा के वसुंधरा विहार कॉलोनी पहुच उक्त व्यक्ति को पकड़ उसकी तलाशी ली तो उसके पेन्ट की अंट से लोहे की धारदार छुर्री मिली जिसे जब्त कर आरोपी राजोरा गली निम्बाहेडा निवासी 27 वर्षीय राकेश बजांरा पुत्र प्रभुलाल बंजारा को आर्म्स एक्ट मे गिरफतार किया जाकर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया गया। जिसे अनुसंधान के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया।
गिरफतार शुदा आरोपी राकेश बंजारा के खिलाफ पहले भी लगभग 8 मुकदमे लडाई झगडा, जुआ सट्टा, चोरी, नकबजनी, आर्म्स एक्ट के दर्ज है।