Invalid slider ID or alias.

रावतभाटा-अज्ञात कारणों के चलते रावतभाटा कब्रिस्तान में एक ही दिन में दो बार लगी आग, दमकल कर्मियों ने पाया आग पर काबू।

वीरधरा न्यूज।रावतभाटा@ श्री पवन मेहर।

रावतभाटा।नगरपालिका फायर प्रभारी राजेश जयपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रावतभाटा स्थित कब्रिस्तान में सुबह 10:30 बजे के लमसम आग लगी, जिसे आधे घंटे में 11तक काबू पाया गया।
वापस 12:30 के करीब आग लगी जिसे करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 1:30 बजे तक आग पर काबू पाया गया। आंख से चारा जला व आसपास के पेड़ पौधों में आग लगने से बचाया गया। इस दौरान आग पर काबू पाने वाले फायरकमीयों में राहुल बिजोलिया, यशपाल सिंह शामिल रहे।

Don`t copy text!