वीरधरा न्यूज।आकोला@ शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। आकोला ईदगाह पर ईदुल फितर का पर्व परंपरागत रूप सें मनाया गया। इस मौके पर ईदगाह पर सोमवार को सुबह नौ बजे पेश इमाम (मौलाना) मेहमूद तरन्नुम साहब ने सैकडों लोगो को ईद कि नमाज अता करवाई। इससें पुर्व मस्जिद से पेश इमाम मेहमूद तरन्नुम साहब को ढोल नगाडों के साथ मुस्लिम धर्मावलम्बी जुलूस के रूप अखाड़ा चौक होता हुआ बेडच नदी किनारे ईदगाह तक लेकर आए। इसके बाद बेड़च नदी तट पर स्थित ईदगाह पर मौलाना (पेश इमाम) के सानिध्य में नमाज अदा करवाई। इस मौके पर अमन चैन व बारिश की व साप्रदायिक सद्भाव की दुआ मागी। नमाज के बाद सभी आपस में एक दुसरें को गले मिलकर ईद की बधाई दी। ईद के मौके पर मुस्लिम भाईयो द्वारा अतिशबाजी के साथ जुलूस निकला गया।
इस मौके पर आकोला थानाधिकारी रमेश मीणा मय पुलिस जाब्तें के साथ मौजूद थे, जहां मुस्लिम भाईयों ने पुलिस प्रशासन का इस्तकबाल (स्वागत) कर मिठाई से मुंह मीठा करवाया। दिन भर ईद कि बधाइयों का दौर जारी रहा।