वीरधरा न्यूज।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। राजस्थान सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा में आकोला से लक्ष्मण माली एवं लाली बाई का हवाई जहाज यात्रा में चयन होने पर भगवान पशुपतिनाथ काठमांडू (नेपाल) एवं वृंदावन, गोकुल, मथुरा, मेहंदीपुर बालाजी, जयपुर एवं तीर्थ राज पुष्कर की यात्रा सकुशल संपन्न होने एवं घर पहुंचने पर ग्रामीणों ने माला पहनाकर स्वागत किया गया।